Home देश युपी (जीएनएस विशेष)बाराबंकी:लोधेश्वर महादेव का इतिहास, आखिर किसने किया कलयुग में लोधेश्वर महादेव...
(जीएनएस विशेष)बाराबंकी:लोधेश्वर महादेव का इतिहास, आखिर किसने किया कलयुग में लोधेश्वर महादेव का प्रथम दर्शन
(जीएनएस )बाराबंकी।विद्वानों के मतानुसार पूर्व में लोधेश्वर धाम में जंगल था यहां पर एक लोध स्त्री अपनी गायों को चराने आया करती थी उन गायों के झुंड में एक श्यामा नाम की गाय थी वह प्रत्येक दिन झुंड से गायब हो जाती और एक स्थान पर अपना दूध गिराती थी यही क्रम चलता रहा तो स्त्री के मन में यह विचार आया कि मेरी श्यामा गाय कहां चली जाती है