जीएसटी में कहां-कहां ज्यादा ढीली होंगी जेबें, कहां मिलेगी राहत?
(जी.एन.एस) ता.20 नई दिल्ली 1 जुलाई 2017 से गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स यानी जीएसटी लागू होने वाला है। ईटी वेल्थ ने कुछ घरेलू खपत की बुनियादी जरूरतों पर जीएसटी के प्रभाव का विश्लेषण किया है। नीचे देखें, किस मद में जीएसटी का क्या असर पड़नेवाला है. ऑटोमोबिल्स छोटी कारों (30% से 29%) की तुलना में बड़ी कारों (एसयूवीज) के दाम में ज्यादा अंतर (55% से 43%) आएगा। बेस प्राइस: 4.75