जीभ पर शहद लगाकर चाटने को कहता था फलहारी बाबा
(जी.एन.एस) ता. 22 जयपुर छत्तीसगढ़ में बिलासपुर निवासी 21 साल की युवती के यौन शौषण के प्रयास के आरोपों से घिरे अलवर के कौशलेन्द्र प्रपन्नचार्य उर्फ फलहारी बाबा को लेकर कई नए खुलासे हुए हैं। पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी फलहारी बाबा महिलाओं और लड़कियों को अपनी जीभ पर शहद से ऊं शब्द लिखकर चाटने के लिए कहता था। बाबा कहता था ऐसा करने से उन्हे दिव्य