जीवन ने रेड के साथ मिलकर फ्रेंच ओपन चैंपियंस को हराया
(जी.एन.एस) ता.27 इस्टबोर्न (इंग्लैंड) भारत के जीवन नेदुचेजियान और मैट रेड ने मिलकर सोमवार को एटीपी250 एगोन अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट के शुरुआती दौर में मौजूदा फ्रेंच ओपन चैंपियन रेयान हैरिसन और माइकल वीनस को हराकर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। यह जीवन के करियर की सबसे यादगार जीत में से एक है। गैर वरीयता प्राप्त जीवन और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोडीदार ने करीब सात लाख (693910) डॉलर इनामी राशि के ग्रासकोर्ट