जीवन में हार गिरने से नहीं बल्कि गिरकर ना उठने से होती है: डॉ. दहिया
(जी.एन.एस) ता. 02 करनाल उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने महिला सरपंचों को कहा कि आप अपने आपको कमजोर मत समझों, जो हमारी कमजोरी होती है वह कभी ना कभी हमारी ताकत भी बन सकती है। जीवन में हार गिरने से नही, बल्कि जो गिरकर ना उठे उसकी हार होती है, महिलाओं का भी पुरूषों के समान देश व समाज की उन्नति में अहम योगदान है। उपायुक्त वीरवार को इन्द्री के