जुआ खेलते तीन गिरफ्तार, 5070 रूपए जब्त
उदयपुर। गोवर्धन विलास पुलिस ने बसों की आड़ में जुआं खेलते तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 5070 रूपए जब्त किए हैं। थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि रेती स्टैंड निवासी अरूण सिंह, देसुरी निवासी प्रकाश मेघवाल और नाथद्वारा निवासी गोपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी हर्ष पैलेस होटल के सामने खड़ी बस की आड़ में जुआ खेल रहे थे। गोवर्धन विलास पुलिस ने ही मुखबीर की सूचना पर बलीचा