जुबिन नौटियाल, पायल देव का सिंगल ‘दिल लौटा दो’ लॉन्च हुआ
(जी.एन.एस) ता. 27मुंबईगायक जुबिन नौटियाल और पायल देव का एक भावपूर्ण सिंगल ‘दिल लौटा दो’ लॉन्च हुआ है। वीडियो में सैयामी खेर और सनी कौशल हैं। पायल देव ने गाने को भी कंपोज किया है जिसे कुणाल वर्मा ने लिखा है। गीत के बारे में बात करते हुए, जुबिन नौटियाल ने साझा किया कि, “मेरे दिल में प्रेम गीतों के लिए एक विशेष स्थान है जो दिल टूटने के क्षेत्र