जुवेंतस ने लगातार 7वीं बार जीता सेरी-ए खिताब
(जी.एन.एस) ता.15 रोम एएस रोमा के खिलाफ गोलरहित मुकाबले के साथ ही जुवेंतस लगातार सातवीं बार सेरी-ए लीग खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इस पर कोच मासिमिलियानो एलेग्री ने खुशी जताते हुए कहा है कि वे दिग्गजों से बनी एक शानादार टीम को संभाल रहे हैं। रविवार रात को खेले गए लीग के एक अन्य मैच में नेपोली ने सैम्पडोरिया को 2-0 से मात दी। स्टाडियो ओलम्पिको