जेट पायलटों ने नौकरी बचाने के लिए PM मोदी से लगाई गुहार, SBI से की फंड जारी करने की अपील
(जी.एन.एस) ता.15 नई दिल्ली संकटों से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज के पायलटों के संगठन ने भारतीय स्टेट बैंक से 1,500 करोड़ रुपए जारी करने की सोमवार को अपील की। संगठन ने कंपनी में काम कर रहे 20 हजार लोगों की नौकरियां बचाने की भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की। कर्ज की पुनसंरचना की पिछले महीने तैयार योजना के तहत भारतीय स्टेट बैंक को जेट एयरवेज में 1,500