जेपी इन्फ्रा दिवाला मामला: NBCC, सुरक्षा रियल्टी ने अंतिम बोलियां जमा कराईं
(जी.एन.एस) ता. 04 नई दिल्ली सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड और मुंबई की सुरक्षा रियल्टी ने मंगलवार को दिवाला प्रक्रिया से गुजर रही जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण के लिए अंतिम बोलियां जमा कराईं। सूत्रों ने बताया कि दोनों कंपनियों ने अपनी संशोधित बोलियों में ऋणदाताओं को अधिक जमीन देने की पेशकश की है। ऋणदाताओं ने दोनों कंपनियों से अपनी पेशकश को बढ़ाने और बोलियां तीन दिसंबर तक जमा कराने