जेपी केस में होम बायर्स को रिफंड नहीं: IRP
(जी.एन.एस) ता.22 नई दिल्ली जेपी इन्फ्राटेक केस में नियुक्त किए गए इनसॉलवंसी रेजॉलूशन प्रफेशनल (आईआरपी) ने होम बायर्स को रिफंड मिलने की गुंजाइश खारिज कर दी है। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया है कि प्रॉजेक्ट डिवेलपमेंट जारी रखने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। NCLT की इलाहाबाद बेंच ने 9 अगस्त को जेपी इन्फ्राटेक को आईडीबीआई बैंक की याचिका पर दिवालिया घोषित कर दिया था। एनसीएलटी ने अनुज जैन को