जेम्स टॉबेक निर्देशक पर 38 महिलाओं के यौन उत्पीडऩ का आरोप
जी.एन.एस) ता 24 ऑस्कर के लिए नामांकित लेखक-निर्देशक जेम्स टॉबेक पर कम से कम 38 महिलाओं ने 1980 के दशक में यौन उत्पीडऩ करने का आरोप लगाया है। वेराइटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉस एंजेलिस टाइम्स की एक रिपोर्ट में विस्तार से बताया गया कि कथित घटनाओं के समय इनमें से कुछ महिलाएं मनोरंजन उद्योग में काम की तलाश कर रही, जबकि बाकि के साथ टॉबेक ने खुद