जेल से रिहा होने के उपरांत बंदियों को स्व रोजगार के लिए उद्यान विभाग की जानकारी से कराया गया अवगत
उमरिया। जिला जेल उमरिया में उप संचालक झनक सिंह मरावी एवं ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी डा मनोज यादव के निर्देशन में परिरूध्द बंदियो को प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उत्पाद आम, आलू, संतरा, टमाटर, साबूदाना, भुजिया पापड, आचार, मोटे अनाज उत्पाद मत्स्य , पोल्ट्री तथा पाशुचारा आदि की जानकारी दी गई । इसके साथ ही निजी उद्यमियो को सामान्य प्रसंस्करण सुविधा प्रयोग शाला, गोदाम कोल्ड स्टोरेज , पैकिंग और सहित विकास के