जे-के में 2019 की तुलना में पिछले साल पत्थरबाजी की घटनाओं में 87.13% आई कमी: डीजीपी दिलबाग
(जी.एन.एस.) ता. 3श्रीनगरजम्मू कश्मीर में पिछले साल पथराव की घटनाओं में 2019 की तुलना में 87.13 प्रतिशत की कमी आई। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंहने कहा, राज्य में 2019 में पथराव की 1999 घटनाएं हुईं। इनमें 1193 घटनाएं केंद्र द्वारा पांच अगस्त को पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर राज्य के विशेष दर्जे को समाप्त किए जाने की घोषणा के बाद घटीं। डीजीपी दिलबाग सिंहने कहा, 2020 में पथराव की 255 घटनाएं घटीं, जो