जैसलमेर शहर में आज टिड्डी दल ने दी दस्तक
जैसलमेर,(G.N.S)। जैसलमेर शहर में आज शाम को टिड्डी दल ने दस्तक दी है। टिड्डियो का बड़ा दल शहरी क्षेत्र में आ गया। टिड्डियों रोकथाम के लिए षि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. हरजिन्द्रसिंह ने आवश्यक उपाय एवं सावधानियां जारी की है। इसमें उन्हाेंने टिडड्ी दल के आगमन की सूचना मिलने पर सभी किसान भाइयों को आवश्यक सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने की सलाह दी है। उन्हाेंने बताया कि किसानों को