जोधपुर हाईवे पर भीषण हादसा: 5 युवकों की मौत
जोधपुर,(G.N.S)। जोधपुर में डांगियावास हाईवे पर 17 मील के पास रविवार देर रात हुए भीषण हादसे में 5 युवकों की मौत हो गयी, वहीं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। अजमेर के व्याबर निवासी सभी युवक ओम बन्ना के दर्शन कर चुके थे और तनोट माता के दर्शन करने जा रहे थे। हाईवे पर सड़क कार्य चल रहा था, इससे दोनों तरफ से वाहन एक ही रोड पर आ