जौनपुर:ठेकेदार की हत्या में सगे भाइयों समेत सात को उम्र कैद
(जीएनएस) जौनपुर। पेट्रोल पंप संचालक व ठेकेदार पृथ्वीपाल पांडेय की हत्या के आरोपितों सगे भाइयों समेत सात को अपर सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार तृतीय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाया। आरोपितों को 28-28 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। आरोपित वीरेंद्र को आघ्र्म्स एक्ट में दो वर्ष कारावास व दो हजार जुर्माने की अतिरिक्त सजा सुनाई गई। घटना की एफआईआर मृतक पृथ्वीपाल के पिता रामअधार निवासी जगदीशपुर, सिगरामऊ ने दर्ज कराया