जौनपुर:दुर्घटना में घायल छात्र समेत दो की मौत
(जीएनएस) जौनपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में घायल दो लोगों की मौत हो गई। दोनों का वाराणसी में इलाज चल रहा था। मौत से स्वजनों में रोना-पीटना मच गया। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के दरहौरा गांव निवासी राम आसरे (45) सोमवार को मछलीशहर आ रहे थे। वह अभी नगर के चुंगी चैराहे पर पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से