जौनपुर:सड़क हादसों में छात्रा समेत तीन की मौत, आगजनी कर लगाया जाम
(जीएनएस) जौनपुर। जिले में शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर कोचिग जा रही छात्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई। मड़ियाहूं में छात्रा की मौत से आक्रोशित छात्रों ने हादसा करने वाले ट्रक को फूंककर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस के समझाने-बुझाने पर दो घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के बदौंवा गांव निवासी विजय शंकर मिश्रा की पुत्री निशा देवी (16) चिल्ड्रेन गाइड