जौमेटो ने टाइगर ग्लोबल, मैकरिची इंवेस्टमेंट्स से जुटाए 16 करोड़ डॉलर
(जी.एन.एस) ता. 11नई दिल्लीऑनलाइन खाना डिलिवरी करने वाली कंपनी जौमेटो प्राइवेट लिमिटेड ने टाइगर ग्लोबल और टेमासेक होल्डिंग्स की अनुषंगी मैकरिची इंवेस्टमेंट्स से 16 करोड़ डॉलर (करीब 1,173 करोड़ रुपए) का वित्त पोषण हासिल किया है। इसमें कंपनी का बाजार मूल्यांकन 3.3 अरब डॉलर आंका गया है। जौमेटो में बहुलांश हिस्सेदारी रखने वाली प्रमुख कंपनी इंफो एज ने शेयर बाजारों को इस बारे में बृहस्पतिवार को जानकारी दी। सूचना के