झारखंड के चतरा जिले में एक युवक और युवती को प्यार करना भारी पड़ गया
(GNS),05 झारखंड के चतरा जिले में एक युवक और युवती को प्यार करना भारी पड़ गया. ग्रामीणों ने पीट पीटकर युवती की तो हत्या कर दी, वहीं युवक को अधमरा कर दिया. इस वारदात के बाद आनन फानन में पंचायत हुई, जिसमें युवती के परिजनों को तीन लाख रुपये देकर उनका मुंह बंद करा दिया. 30 जून के इस वारदात की किसी को खबर भी नहीं लगी, लेकिन अब सोशल