झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता एसबी गाड़ोदिया नहीं रहे
(जी.एन.एस) ता. 22 रांची झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता व झारखंड उच्च न्यायालय के वरीय अधिवक्ता एसबी गाड़ोदिया का निधन देर रात एक बजे हो गया। उन्होंने स्थानीय ऑर्किड अस्पताल में अंतिम सांस ली। वे 86 वर्ष के थे। एसबी गाड़ोदिया समाजसेवी, लेखक, अधिवक्ता एवं बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे अपने पीछे पांच पुत्र, एक पुत्री सहित पोता, पोती, नाती सहित भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं।गाड़ोदिया रांची जिला बार एसोसिएशन