झारखंड के बाजार में रुगड़ा ने टमाटर की कीमत को भी पीछे छोड़ दिया
(GNS),11 हिंदू धर्म को मानने वालों के लिए सावन का महीना मांसाहार के लिए वर्जित माना जाता है. सावन को भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय महीना कहते हैं इसीलिए शिवभक्त इस पूरे महीने मांसाहार नहीं करते. ऐसे में स्वाद के शौकीनों ने इसका एक तोड़ निकाला है. लोगों ने एक ऐसी सब्जी की तलाश कर ली है जो मांसाहार जैसा ही स्वाद देता है लेकिन वो होता है पूरी तरह