झारखंड: बकोरियो कांड में 12 निर्दोषों के एनकाउंटर मामला
(जी.एन.एस) ता. 27 रांची झारखंड में पलामू जिले के बकोरिया में 12 लोगों के एनकाउंटर की सीबीआई जांच में नया माेड़ आ गया है। सीबीआई के एक डीएसपी एनपी मिश्र ने आरोप लगाया है कि सीबीआई के संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एके भटनागर जांच को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं संस्थान की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए भटनागर को तुरंत एजेंसी से हटाया जाना चाहिए। सीबीआई के एक डीएसपी एसपी मिश्र