झारखंड में कोरोना से 19 मरीज हुए स्वस्थ
(जी.एन.एस) ता. 25रांचीझारखंड में कोरोना से 19 मरीज ठीक हुए है जबकि कोरोना के सिफर् सात नये मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रांची से 2, पूर्वी सिंहभूम से 3, लातेहार से एक और सिमडेगा से एक मरीज मिले है। वहीं, राज्य में कुल कोरोना का मामला अब 347755 हो गया हैं अब तक कुल 12893841 सैंपल की जांच की गई है। बता दें कि राज्य में कोरोना के