झारखंड में सियासी संकट: खूंटी के डुमरीगड़ी रिसॉर्ट पहुंची महागठबंधन के विधायकों की 3 लग्जरी बसें
(जी.एन.एस) ता. 27रांचीझारखंड में सियासी उठापटक के बीच अब यह खबर सामने आ रही है कि महागठबंधन के विधायकों की 3 लग्जरी बस खूंटी के डुमरीगड़ी रिसॉर्ट पहुंची है जहां पर गद्दे और सोफे का इंतजाम किया जा रहा है। कांग्रेस के एक ने बताया, ‘‘हमारे गठबंधन के विधायकों को छत्तीसगढ़ या पश्चिम बंगाल में ठहराने की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, दोनों राज्यों में गैर-भाजपा सरकारें हैं। तीन