झुग्गी झोपड़ियों में शौचालय शुल्क हटाने को लेकर भाजपा का अभियान
दिल्ली के झुग्गी झोपडी बस्तियों में शौचालय शुल्क हटाने को अभियान को प्रदेश भाजपा ने महिला सम्मान से जोड़ा है। पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सरदार आर पी सिंह ने कहा कि अब दिल्ली की 6 लाख झुग्गियों में रहने वाली माताओं और बहनों की लड़ाई सिर्फ यही खत्म नहीं होंगी। अब सरकार अबिलम्ब इनके निशुल्क स्नान घरों की व्यवस्था करें साथ ही ऐसी कई एक सुबिधाओं से वंचित झुगी वासीयो