टाइटैनिक वाले डायरेक्टर के साथ 20 साल बाद फिर काम करेंगी केट विन्स्लt
टाइटैनिक की हीरोइन केट विन्स्लेट 20 साल बाद एक बार टाइटैनिक बनाने वाले निर्देशक जेम्स कैमरून के साथ काम करने जा रही है. अगर सबकुछ ठीक रहता है तो केट कैमरून की मशहूर साई-फाई फिल्म अवतार के सीक्वल का हिस्सा होंगी.इस बारे में बात करते हुए जेम्स कैमरून ने बताया कि वो पिछले 20 सालों से केट के साथ काम करने का मौका तलाश रहे हैं. जेम्स के मुताबिक टाइटैनिक