टाटा ओपन क्वालीफायर्स में भाग लेंगे विक्टर ट्रोइस्की और रोबिन हास
(जी.एन.एस) ता. 15 पुणे सर्बिया के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी विक्टर ट्रोइस्की और नीदरलैंड्स के रोबिन हास उन 14 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो यहां के महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में एक और दो फरवरी को टाटा ओपन महाराष्ट्र टूर्नामेंट के क्वालीफाईंग दौर में भाग लेंगे। विश्व के पूर्व नंबर 12 ट्रोइस्की ने रविवार को विश्व में नंबर दो नोवाक जोकोविक के साथ खेलते हुए अपने देश सर्बिया को एटीपी कप फाइनल