टाटा ने झारखंड सरकार को लगाई 1726 करोड़ की चपत
(जी.एन.एस) ता.22 रांची टाटा ने लीज की जमीन का सबलीज कर न सिर्फ लीज की शर्तों का उल्लंघन किया है, बल्कि राजस्व मद में सरकार को अरबों रुपये का चूना लगाया है। झारखंड विधानसभा की लोकसभा समिति ने इससे संबंधित रिपोर्ट सदन को सौंप दी है। समिति ने इस मद में टाटा से 17 अरब, 26 करोड़, 50 लाख 24 हजार 770 रुपये पांच पैसे (लगभग 1726 करोड़) अविलंब वसूलने