टिकट के पैसों से मालामाल कांग्रेस ने चुकाई उधारी, संपत्ति अटैच होने का था डर
(जी.एन.एस) ता. 10 शिमला विधानसभा चुनाव क्या आए कि कांग्रेस पार्टी की दरिद्रता दूर कर गए। टिकट आवेदन से मालामाल कांग्रेस ने आखिर अपनी पुरानी ‘उधारी’ चुका डाली। नगर निगम शिमला के कर विभाग में जाकर पार्टी कोषाध्यक्ष ने 20 लाख का चेक थमा डाला। कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला पर टैक्स न चुका पाने के कारण पांच नोटिस तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी को दिए गए। खाली हो चुके कांग्रेस