‘टिकट पर नाराजगी, 40 खोका और बेहिसाब आरोप… क्यों जयपुर की मालवीय नगर सीट पर मची है कलह?
जीएनएस न्यूज़ जयपुर :राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेसी खेमे में टिकटों को लेकर माथापच्ची चल रही है इस बीच पार्टी के भीतर ठंडी पड़ी चिंगारियां भड़कने लगी है जहां राजधानी जयपुर की चर्चित मानी जाने वाली सीट मालवीय नगर को लेकर कोलाहल मचा हुआ है. जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर से दो बार से चुनाव लड़ रही वर्तमान में समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष अर्चना शर्मा और वहां