टिकट मिले न मिले, ये जनाब तो लड़ेंगे चुनाव
(जी.एन.एस) ता. 17 शिमला हिमाचल के झंडूता विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे रिखी राम कौंडल का टिकट के लिए नाम न होने से भाजपा में बगावत हो गई है। कौंडल के घर जोल में बैठक की गई, जिसके बाद झंडूता मंडल ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे सांसद अनुराग ठाकुर के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया