टीईटी उर्दू पास अभ्यर्थियों ने दी आत्मदाह की धमकी
लखनऊ। टीईटी उर्दू पास अभ्यर्थियों ने चार हजार उर्दू शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण और भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू न करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इको गार्डेन स्थित धरना स्थल पर टीईटी पास मोअल्लिम-ए- उर्दू एसोसिएशन के नेतृत्व में टीईटी पास उर्दू अभ्यर्थी कई दिन से धरने पर बैठे हैं। एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष उम्मे सफिया फरीदी का कहना है कि प्राथमिक विद्यालयों के लिए 12460 बीटीसी तथा