टीम इंडिया में नंबर-4 के लिए रहाणे सबसे उपयुक्त : संजय जगदाले
(जी.एन.एस) ता.13नई दिल्लीटीम इंडिया को वर्ल्ड कप के समीफाइनल में मिली न्यू जीलैंड से मिली हार के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। उनमें सबसे बड़ा सवाल है नंबर-4 के बल्लेबाज पर। पहले तो अंबाती रायुडू की जगह टीम में विजय शंकर को चुनन पर बवाल हुआ था। फिर टूर्नमेंट के दौरान वह चोटिल हुए तो ऋषभ पंत को मौका दिया गया। रायुडू ने क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया।