टीवी के पॉपुलर शो में हुई सारा खान की एंट्री
(जी.एन.एस) ता 28 नई दिल्ली शो ‘शक्ति…अस्तित्व के एहसास की’ टीवी के लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है और अब इस शो से जल्द ही सारा खान जुड़ने वाली हैं। वह इसमें मोहिनी के रुप में एंट्री कर रही है और उनके इसी किरदार के चलते शो में एक ट्विस्ट आने वाला है। मोहिनी के लिए पैसा ही उसका सब कुछ है। वह एक लोभी महिला है, जो संपन्न जीवन