टीवी पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है : राखी विजन
(जी.एन.एस) ता.15 मुंबई नब्बे के दशक के हास्य धारावाहिक ‘हम पांच’ से स्वीटी के रूप में लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री राखी विजन को लगता है कि छोटे पर्दे पर अब अच्छी कॉमेडी हो रही है। उन्होंने कहा, “मुझे अच्छा लगता है कि अब टीवी पर अच्छी कॉमेडी होती है। ‘द कपिल शर्मा शो’ मेरा पसंदीदा है। मैं कपिल के काम से प्यार करती हूं। वह बहुत शानदार हैं। वह बहुत ही