टीवी से पहले ओटीटी पर 6 हफ्ते स्ट्रीम होगा ‘बिग बॉस’
(जी.एन.एस) ता. 09 मुंबई लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस का अगला सीजन अपने पहले छह हफ्तों में ओटीटी पर प्रसारित होगा और फिर धीरे-धीरे टेलीविजन की ओर रुख करेगा। नए सीजन को बिग बॉस ओटीटी कहा जाएगा और यह इस साल की शुरूआत में आएगा। बिग बॉस ओटीटी, जो वूट पर स्ट्रीम होगा, एक जनता फैक्टर पेश करेगा। नया प्रारूप आम आदमी को ‘बिग बॉस ओटीटी’ की असामान्य शक्तियां देगा,