टीवी स्टार्स अभिनय के मामले में किसी से कम नहीं है
(जी.एन.एस) ता 17 मुंबई हमारे टीवी स्टार्स अभिनय के मामले में किसी से कम नहीं है, दिवाली का त्यौहार है, तो कहा जा सकता है कि किसी की एक्टिंग सूतली बॉम्ब जैसा तहलका मचाती है, तो किसी की परफॉरमेंस रंगोली की तरह नए-नए रंग दिखाती हैं। वैसे, रियल लाइफ में भी ये सितारे पटाखों से कम नहीं है और यह हम नहीं खुद इन टीवी स्टार्स का कहना है। जी