टी-20 के धुरंधरों से भरी विंडीज के नाम दर्ज हुवा शर्मनाक रिकॉर्ड
(जी.एन.एस) ता.07गुआना वैस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी भले ही दुनिया भर की ट्वंटी-20 लीग में धमाल मचाते हों लेकिन यह खिलाड़ी जब अपनी राष्ट्रीय टीम के खेलते हैं तो न तो इनका बल्ला चलता है और न ही गेंदें धार पकड़ पाती हैैं। भारत के साथ हुई तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी वैस्टइंडीज के यह बल्लेबाज इन्हीं मुश्किलों से दो-चार होते रहे। इस बीच वैस्टइंडीज की टीम के नाम