टूटी छत के नीचे पढ़ने को मजबूर सिम्यारी स्कूल के बच्चे
(जी.एन.एस) ता. 21 देहरादून एक ओर सरकार स्कूलों को सुधारने की बात कर रही है लेकिन स्कूलों के हाताल बदतर होते जा रहे हैं। इसका उदाहरण ग्राम पंचायत सरोना के राजयकीय प्रथमिक विद्यालय सिम्यारी का है। यहां पर छात्र छूटी छत के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। आश्चर्य की बात यह है कि कई बार क्षेत्र के लोग क्षेत्रीय विधायक और तहसीलदार को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन अभी स्थिति