टूटे स्प्रिंग बोल्ट में हबीबगंज तक आ गई शताब्दी, दुर्घटना टली
(जी.एन.एस) ता. 25 भोपाल नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस एक बार फिर दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बच गई। रविवार को हबीबगंज आ रही ट्रेन के सी 7 कोच का स्प्रिंग बोल्ट टूटा हुआ था। इस वजह से तेज रफ्तार होने पर ट्राली (चेसिस) से कोच अलग हो सकता था। ऐसे में कोच पलट सकता है। हबीबगंज में ट्रेन के परीक्षण के दौरान कैरिज एंड वैगन विभाग के कर्मचारियों ने टूटा हुआ