टेनिस : कोच बाजिन से अलग हुईं वर्ल्ड नंबर-1 नाओमी ओसाका
(जी.एन.एस) ता.12 टोक्यो दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के 16 दिन बाद ही अपने कोच साचा बाजिन से अलग हो गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 21 वर्षीय ओसाका जर्मनी के बाजिन के मार्गदर्शन में मात्र एक साल के अंदर ही लगातार दो ग्रैंडस्लैम खिताब जीती हैं। ओसाका ने कहा कि अब मैं साचा के साथ और ज्यादा काम नहीं कर