टेली परफॉर्मेंस कंपनी के डायरेक्टर और जीएम की चोरल में डूबने से मौत
(जी.एन.एस) ता. 02 इंदौर टेलीपरफॉर्मेंस कंपनी के डायरेक्टर और जीएम की रविवार शाम चोरल नदी में डूबने से मौत हो गई। वे करीब 15 साथियों के साथ पिकनिक मनाने गए थे। दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर तैर रहे थे। अचानक तेज बहाव आया और दोनों बह गए।पुलिस के मुताबिक घटना शाम करीब 5 बजे की है। 32 वर्षीय अखिलेश धोरता निवासी नरीमन पॉइंट (महालक्ष्मीनगर) और उनका दोस्त अंशुल भटनागर चोरल