टॉफी देकर तीन साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के खिलाफ आज कश्मीर बंद का एलान
(जी.एन.एस) ता.13 श्रीनगर तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले के खिलाफ कश्मीर घाटी उबल पड़ी है। रविवार को बांडीपोरा से श्रीनगर तक प्रदर्शन हुए। कई क्षेत्रों में हिंसक झड़पें भी हुई। सुरक्षाबलों को प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग भी करना पड़ा। मागाम में पुलिस को कथित तौर पर हवा में गोली चलानी पड़ी। झड़पों में एक युवती समेत नौ लोग जख्मी हो गए। वहीं अलगाववादियों सहित राजनीतिकों ने भी