टॉयलेट को लाइब्रेरी बताकर कर दी एक करोड़ रुपए की हेरा-फेरी
(जी.एन.एस) ता. 25 भोपाल परिवहन घोटाले के बाद नगर निगम के वाचनालयों में अखबारों व पत्र, पत्रिकाओं की खरीदी में फर्जीवाड़े सामने आया है। हालत यह है कि जनसंपर्क शाखा के अफसरों ने भाजपा कार्यालय के सामने सुभल काम्प्लेक्स को ही वाचनालय बताकर दो लाख रुपए का बिल लगा दिया। अफसरों ने बीते पांच सालों में 68 वाचनालयों के नाम पर 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 317 रुपए का