टोरेन्ट पावर से सबक क्यो नही ले रही प्रदेश सरकार
टोरेन्ट पावर रिर्पोटः अनियमितता के चलते 31 मार्च 2012 तक हुआ 421 करोड़ का घाटा जीएनएस,ता 20 मार्च लखनऊ,।उ.प्र. सरकार की कैबिनेट द्वारा लखनऊ सहित गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ व मुरादाबाद का निजी करण करने को जो फैसला लिया गया है और उसमें यह प्रचारित किया जा रहा है कि टोरेन्ट पावर आगरा की फ्रेन्चाइजी के परिणामें पर ‘‘दि इनर्जी रिसर्च इन्स्टीट्यूट‘‘ (टेरी) दिल्ली से एक अध्ययन कराया गया है। जिसमें