ट्रक में भरे अवैध शराब के 97 कार्टन जब्त
उदयपुर के ऋषभदेव पुलिस ने शुक्रवार रात गवरी चैराहा के पास अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने ट्रक से 97 कार्टन अवैध शराब के जब्त किए हैं। शराब चंडीगढ़ मेड है। पुलिस पड़ताल में सामने आया है कि यह शराब तस्करी होकर गुजरात भेजी जा रही थी। एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर थानाधिकारी पूरण सिंह एसआई इन्द्रजीत परमार, कांस्टेबल. नरेश कुमार और लोकेश कुमार