Home लेख ट्रम्प का आश्रम दौरा कैन्सिलः महात्मा गांधी पर भारी पडा वाह ताज..!!

ट्रम्प का आश्रम दौरा कैन्सिलः महात्मा गांधी पर भारी पडा वाह ताज..!!

गांधीजी की सादगी पर भारी पडा मुगलों का बनाया भव्य ताज...?

309
0

(जीएनएस, प्रवीण घमंडे)
दुनिया के सब से ज्यादा शक्तिशाली देश अमरिका के वर्तमान राष्ट्रपति श्रीमान डोनाल्ड ट्रम्प भारत में अपने दोस्त-मित्र एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को मिलने 24 फरवरी को गुजरात पधार रहे है। कोइ विदेशी महानुभाव भारत की मुलाकात में दिल्ही की बजाय सीधे कीसी प्रांत या प्रदेश में पहुंचे हो ऐसा अब हो रहा है। ट्रम्प की ईस मुलाकात में अहमदाबाद में भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा स्थापित जग प्रसिध्ध साबरमती आश्रम की मुलाकात सामिल की गई थी। लेकिन अब जो उनका कार्यक्रम बना है उस में गांधी गायब हो गये और प्रेम के प्रतिक समान आगरा का ताजमहल चुप के से दाखिल हो गया है….!! चुपके से इसलिये की अब तक जो उनका कार्यक्रम बना या बन रहा था उस में वाह…ताज नहीं था। लेकिन गांधी के अनुयायीओ को लग रहा है की महात्मा की सादगी पर ताज की भव्यता भारी पड गई…!! आश्रम की जगह संगेमरमर ने ले ली। हां, इतना जरूर है की ट्रम्प दिल्ही की मुलाकात में गांधी की समाधि राजघाट जानेवाले है और पुष्पमाला अर्पण करेंगे।

24 को शाम के वकत ताज का अनोखा दिधार करेंगे ट्रम्प और मेलोनिया परिवार….!

अमरिका जानता है की दुनिया में उसके सिवा सभी देश गरीब है। जिस में भारत भी सामिल है। भारत गरीब राष्ट्र है ऐसा कौन नहीं जानता…? लेकिन गुजरात सरकार को अचानक ये महसूस हुआ की ट्रम्प को गुजरात की गरीबी दिखाइ नहीं देनी चाहिये। इसलिये उनके रूट पर आनेवालीएयरपोर्ट को निकट एक हांसोल नामक चौराहे पर स्थित झोंपडपट्टी को छिपाने के लिये रोड के निकट उंची दिवार चुन दी गई….! जिसकी तस्वीरे वायरल होते ही देश में यह भाजपा और गुजरात सरकार का मजाक का साधन बन गया….सोश्यल मिडिया में कीसी ने लिखा की भारत में सिर्फ दो दिवारे मशहूर हुई- एक बच्चन की फिल्म दिवार और दुसरी गुजरात सरकार के सीएम रूपाणी की दिवार….!!

पहले बताया गया की वे गांधी के आश्रम की भी मुलाकात लेंगे, तैयारियां भी हुई लेकिन फिर….!

गरीब और गरीबी छिपे नहीं छिपती। नेताओ को वोट लेना हो तब तो गरीबी की दुहाई दी जाती है की हमें गरीबी दूर करनी है….!! अरे.. भाई तो फिर ये गरीबी छिपाने के लिये काहे दिवार बनाते हौ….? अमरिका के पास ऐसे ऐसे सेटेलाइट है की वे भारत का कोना कोना ढूंढ कर कहां क्या है उस पर निगरानी रखते हो तो क्या ए झोंपडपट्टी उनके सेटेलाईट में नहीं आती होगी क्या…? क्या ट्रम्प और उनकी पत्नी खुल्ली जीप में ये गरीबी देखेंगे….? अमरिका के पैसो से चलनेवाले विश्व बैंक से अरबो-खरबों की लौन लेने के लिये भारत गरीबी का ही वास्ता देता है यह बात कीस से छिपी है….? लेकिन ट्रम्पभाई को कुछ भी गरीब जैसा नहीं लगना चाहिये…..!!

एयरपोर्ट से मोटेरा और वहां से सीधे रवाना होंगे आगरा के लिये…

तो ट्रम्पभाई अब गांधी के आश्रम की बजाय अहमदाबाद पहुंचते ही एयरपोर्ट से सीधे नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम के लिये मोटेरा स्टेडियम के लिये रवाना होंगे….वहां से मोदीजी के बखान कर सीधे आगरा के लिये रवाना होंगे। गांधी आश्रम की मुलाकात। का कोई जिक्र उनकी ताजा जाहिर इटनरी में नहीं…!!
प्रेम का अमर प्रतिक ताजमहल ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलोनिया को निहारने के लिये बेताब है। यमुना के किनारे स्थित ताज की मुलाकात के वकत शाही दंपति को गंदे पानी की बू या अन्य

गंदगी दिखाई न दे इसलिये यमुना में ज्यादा से ज्यादा ताजा पानी छोडने की खबर है तो पूरो ताज को भी साफ पानी से धोया जा रहा है….ताकि ट्रम्प अपनी पत्नी के साथ उसे ठीक से देख सके, ताज ओर ज्यादा चमकेगा सर्फ में धूले दूध जैसे सफेद शर्ट की तरह….!!
ताज भी सोच रहा है ये कैसे लोग है। मुझे धो रहै है…? मैं संगेमरमर से बना हुं। आज तक मेरी चमकदमक फीकी नहीं हुई और एक ट्रम्प के लिये मुझे नहलाया जा रहा है….?! वाह..योगी वाह….!