ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को किया नामांकित: वाइट हाउस
(जी.एन.एस) ता.22 वॉशिंगटन अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रम्प ने रक्षा मंत्री पद के लिए मार्क एस्पर को नामांकित किया है। वाइट हाउस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एस्पर अभी सेना के सचिव हैं। कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शानहान ने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए इस सप्ताह अपना नाम वापस ले लिया था। रक्षा मंत्री के तौर पर नामित पैट्रिक शानहान से निजी कारणों का हवाला देते हुए सेनेट